Prime Minister’s Office
Prime Minister expresses happiness over Bharat Ratna to Shri Karpoori Thakur
Posted On: 23 JAN 2024 9:05PM by PIB Delhi
The Prime Minister, Shri Narendra Modi has expressed happiness over the decision of Bharat Ratna given to pioneer of social justice, Shri Karpoori Thakur posthumously.
Shri Modi said that on the the occasion of Karpoori Thakur’s birth centenary, this decision will make the countrymen proud. His unwavering commitment and visionary leadership for the upliftment of the backward and the deprived has left an indelible mark on the socio-political scenario of India.
The Prime Minister posted on X;
“मुझे इस बात की बहुत प्रसन्नता हो रही है कि भारत सरकार ने समाजिक न्याय के पुरोधा महान जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न से सम्मानित करने का निर्णय लिया है। उनकी जन्म-शताब्दी के अवसर पर यह निर्णय देशवासियों को गौरवान्वित करने वाला है। पिछड़ों और वंचितों के उत्थान के लिए कर्पूरी जी की अटूट प्रतिबद्धता और दूरदर्शी नेतृत्व ने भारत के सामाजिक-राजनीतिक परिदृश्य पर अमिट छाप छोड़ी है। यह भारत रत्न न केवल उनके अतुलनीय योगदान का विनम्र सम्मान है, बल्कि इससे समाज में समरसता को और बढ़ावा मिलेगा।”
मुझे इस बात की बहुत प्रसन्नता हो रही है कि भारत सरकार ने समाजिक न्याय के पुरोधा महान जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न से सम्मानित करने का निर्णय लिया है। उनकी जन्म-शताब्दी के अवसर पर यह निर्णय देशवासियों को गौरवान्वित करने वाला है। पिछड़ों और वंचितों के उत्थान के लिए कर्पूरी… pic.twitter.com/hRkhAjfNH3
— Narendra Modi (@narendramodi) January 23, 2024
***
DS/ST
(Release ID: 1998965) Visitor Counter : 446